9 बजे 9 मिनट: CM शिवराज ने भी मनाया प्रकाश पर्व, दिया ये खास संदेश


 














मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने आवास के बाहर दीपक जलाकर इस प्रकाश पर्व का हिस्सा बने. खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा. सोशल मीडिया पर दीपक जलाते हुए उन्होंने लिखा,''सर्वशक्तिमान ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना की जो दिये हम सब ने मिल कर जलाये है वो कोरोना की महामारी से अंधकार में डूबे इस विश्व को स्वस्थ कर प्रेम के प्रकाश की और ले जाए..."इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, आज दीये जलाकर हम अंधकार पर प्रकाश की जीत को स्थापित करेंगे, पर इसके साथ अपनी सुरक्षा का ध्यान भी रखेंगे. सैनीटाइजर के तुरंत उपयोग के बाद आग के आसपास जाने से बचेंगे. किसी भी तरीक़े के रॉकट/पटाखे आदि का इस्तेमाल न कर खेतों में खड़ी फसलों को भी सुरक्षित रखेंगे|


इंदौर से भी कुछ लोगों ने दीये जलाने वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने भी दीपक जलाकर इस प्रकाश पर्व को मनाया. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है.वहीं इंदौर के राजवाड़ा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने हजारों की संख्या में शामिल होकर रैली निकाल दी थी. जबकि पीएम मोदी ने लोगों से घर पर रहकर थाली, ताली बजाकर डॉक्टरों की हौसला-अफजाई के लिए कहा था|